कई एजेंसियां जुटीं काम पर

कई एजेंसियां जुटीं काम पर  


गरीबों को मुफ्त भोजन पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार का पूरा प्रशासन इस कार्य में लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्य में जिलाधिकारियों, स्थानीय उपजिलाधिकारियों, डिजास्टर मैनेजमेंट, श्रम कल्याण बोर्ड और अन्य विभाग के कर्मचारियों की मदद ली जा रही है।

इसके लिए कई समाज सेवी संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की भी मदद ली जा रही है। कई संस्थाओं ने अपने स्तर पर भी लोगों को भोजन मुहैया कराने की पहल करते हुए सरकार के काम में हाथ बढ़ाया है।


Popular posts
पूरी दिल्ली में 18 हजार से अधिक लोगों को दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रशासन को अभी भी इन लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
भीड़ की शक्ल में पहुंचे कातिलों को सजा मिलनी चाहिए।
Image
इस कोरोना वायरस का स्रोत क्या है?
रविवार को दिल्ली के बाबरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध जताने की कोशिश कर रहे एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। शाह बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक सीएए को वापस लेने की मांग करने लगा तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अमित शाह ने सिक्योरिटी को उस युवक को सही सलामत वहां से ले जाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने लोगों से शांत रहने की अपील की।
Image
घर पहुंचेगा राशन