अभी सरकार ने की है ये व्यवस्था

अभी सरकार ने की है ये व्यवस्था


दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले 72 लाख राशन धारकों को डेढ़ गुना राशन प्रति माह उपलब्ध कराने का निर्देश पारित कर दिया है। लगभग 8.5 लाख वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन का लाभ लेने वालों की पेंशन भी बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है।

इसके आलावा केंद्र सरकार ने भी देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ती दर पर चावल और गेंहू उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस तरह कोशिश है कि राजधानी के किसी भी परिवार के सामने भूखे रहने की नौबत न आए।


Popular posts
पूरी दिल्ली में 18 हजार से अधिक लोगों को दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रशासन को अभी भी इन लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
भीड़ की शक्ल में पहुंचे कातिलों को सजा मिलनी चाहिए।
Image
इस कोरोना वायरस का स्रोत क्या है?
रविवार को दिल्ली के बाबरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध जताने की कोशिश कर रहे एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। शाह बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक सीएए को वापस लेने की मांग करने लगा तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अमित शाह ने सिक्योरिटी को उस युवक को सही सलामत वहां से ले जाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने लोगों से शांत रहने की अपील की।
Image
घर पहुंचेगा राशन